Blood Donation Camp at Lokhitam Blood Bank, Agra 27.09.2020


    bdclbba20images/events/2020/bdclbba20/IMG-20200927-WA0010.webp
  • images/events/2020/bdclbba20/IMG-20200927-WA0012.webp
  • images/events/2020/bdclbba20/IMG-20200927-WA0014.webp
  • images/events/2020/bdclbba20/IMG-20200927-WA0021.webp

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप एवं ब्लड बैंक में रक्त की अत्यंत कमी को देखते हुए राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के अवसर पर एक पहल संस्था ने लोकहितम ब्लड बैंक कमला नगर, आगरा में दिनाँक 27 सितंबर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमे ब्लड कनेक्ट संस्था ने सहयोग दिया। इस रक्तदान शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कोरोना के कारण अभी जो हालात हैं, उसमें रक्तदान शिविरों का आयोजन बिलकुल नहीं हो रहा है, जिससे ब्लड बैंकं में रक्त की भारी किल्लत हो गई है। लोगों को कोरोना से संक्रमित होने से बचाने के साथ ही उन मरीजों की जिंदगी बचानी भी बहुत जरुरी है, जिन्हें इस वक्त रक्त की बेहद जरुरत है। रक्तदान शिविर में लोगों को जागरूक भी किया गया व सभी रक्तदाताओं को ब्लड कनेक्ट की ओर से उपहार दिए गए एवं लोकहितम ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए। ब्लड बैंक द्वारा रक्तदाताओं की सुरक्षा एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु थर्मल स्क्रीनिंग और प्रत्येक डोनेशन के बाद सेनेटाइजेशन आदि का विशेष ध्यान रखा गया और रक्तदान शिविर में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार की ओर से जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। सभी रक्तदाताओं का हार्दिक आभार व लोकहितम ब्लड बैंक के निर्देशक श्री अखिलेश अग्रवाल एवं प्रभारी रोहित अग्रवाल का धन्यवाद।

© 2019 Ekpahel. All rights reserved